Advertisement

Advertisement

देवनगरी सालासर धाम में ज्योतिष् ज्योतिषियों का सजेगा महाकुम्भ


सालासर। प्राचीन देवनगरी के नाम से विख्यात सालासर में 18 व 19 मार्च को दो दिन ज्योतिष महागुरुओं का समागम रहेगा। ये दो दिन सालासर के ग्रामवासियों के लिए ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण मानव के लिये ख़ास रहेगा। गुरु धाम श्री सालासर बालाजी द्वारा द्वि-दिवसीय अंताराष्ट्रिय ज्योतिष सम्मेलन एवम् विद्वत सम्मान समारोह जाजोदिया धर्मशाला, सालासर बालाजी में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. नरोत्तम पुजारी ने बताया की इस सम्मेलन में देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रो के 500 से अधिक विद्वान मनीषियों ने अपनी सहमति प्रदान की है। कार्यक्रम संयोजक ज्योति पुजारी (गुरुमाता) ने बताया की इस सम्मेलन में फलित ज्योतिष, अंक ज्योतिष, रमल ज्योतिष, सामुद्रिक शास्त्र, टेरो कार्ड रीडर, वास्तु शास्त्र के विद्वान् सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन में आम जनता ग्रहो एवम् खगोल के आधार पर नि: शुल्क परामर्श व सरल उपायों द्वारा समस्या से लाभान्वित होगे। हर्ष पुजारी एवं प्रीतम पुजारी (छोटा गुरु) ने बताया कि कार्यक्रम दो दिन चलेगा जिसके अन्तर्गत 18 मार्च को दोपहर 10:15 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ भारतीय परंपरा के अनुसार विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद दोपहर 10:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक आम जनता को ज्योतिर्विद् निःशुल्क परामर्श देंगें। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्वत सम्मान एवं समापन समारोह दिनांक 19 मार्च, रविवार को दोपहर 02 बजे से प्रारम्भ होगा।रायसिहनगर निवासी महावीर मेडिकल के संचालक प्रमोद शर्मा के सुपुत्र अश्वनी शर्मा महामंत्री ब्रहामण सभा राजस्थान भी मौजूद रहेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement