Advertisement

Advertisement

मंजूरशुदा अण्डरपास नगरपरिषद द्वारा नही बनवाये जाने से नाराज कॅालोनी के लोगो ने निर्माण कार्य रुकवाया


हनुमानगढ़ । अश्विनी स्कूल के पास किमी 5/6-3 पर मंजूरशुदा अण्डरपास नगरपरिषद द्वारा नही बनवाये जाने से नाराज अम्बेडकर कॅालोनी, भभूतासिद्व कॅालोनी एंव लोहिया कॅालोनी के लोगो ने शनिवार को वार्ड न. 23 में बनाये जा रहे नाले का निर्माण कार्य रूकवाकर अपनी नाराजगी प्रकट की।
 वार्डवासीयों का कहना था कि जब तक नगरपरिषद रेलवे को 1:50 करोड रूपये जमा नही करवाता जब तक नाले का निर्माण कार्य किसी भी सुरत में नही करने दिया जायेगा। नगरपरिषद प्रशासन पुलिस जाब्ते की धमकी देकर लोगो को डराना चाहता है परन्तु इन वार्डो के लोग अण्डरपास के लिए मरने-मारने पर उतारू है। शनिवार को प्रदर्शन के दौरान मौके पर पंहुचे कार्यवाहक आयुक्त राकेश मेहन्दीरत्ता को खरी-खोटी सुनाकर वंहा से भागने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर सुरेन्द्र बैनीवाल, प्रभु पचार, पण्डित सीताराम, विमला मोदी, मांगीलाल रेगर, शिवभगवान गोदारा, राजु टेलर, शिवप्रकाश शर्मा, रजत बंसल, श्रवण सिंह, चंदू रेगर, कुलविन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, बिरजु नायक, भागीरथ, छगन अंगी, भारत दादरवाल,  अरविन्द वाल्मीकि, गोविन्द रेगर, छात्र नेता सुभाष लोहरा, विनोद जिनागल, परमेश्वरीदेवी, फूलवत्ती, संजू देवी,कृष्णादेवी, पार्वतीदेवी सहित सैकडो की संख्या में वार्डो की महिलायें एंव पुरूष मौजूद थे। इस मौके पर पंहुचे वार्ड पार्षद सेवाराम नागर को लोगो ने खरी-खोटी सुनाई तथा कहा कि भाजपा के पार्षद, भाजपा के बोर्ड एंव भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी 1:50 करोड जमा करवाने के लिए गंदी राजनीति कर शहर का माहौल खराब कर रहे है ऐसा सुनते ही पार्षद सेवाराम नागर वंहा से नौ दो गयारह हो गये। सुरेन्द्र बैनीवाल ने कहा कि अण्डरपास को लेकर बडा आंदोलन करने को लेकर जल्द ही समिति द्वारा रणनीति तैयार की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement