हत्या के आरोपितों की गिरफ्तार की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपेंगे ज्ञापन



सादुलपुर (ओमप्रकाश)। गांव सेऊवा में हुई मानसिंह की हत्या को लेकर श्रीराजपूत महासभा एवं करणी सेना कार्यकर्ता शुक्रवार को आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपेेंगे। श्रीराजपूत महासभा के सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि मांग को लेकर सुबह दस बजे लगभग राजपूत महासभा भवन में समाज के लोग इकट्ठा होंगे तथा बैठक कर मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आदि अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा। बाद में जुलूस के रूप में मिनी सचिवालय पहुंचकर हत्या के मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ