जिला कलक्टर ने जेल का किया निरीक्षण


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। जिला कलक्टर ललित गुप्ता ने गुरुवार को स्थानीय उपकारागृह का औचक निरीक्षण किया तथा कैदियों से रूबरू होकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। दोपहर ११ बजे लगभग जिला कलक्टर जेल पहुंचे तथा कैदियों से रूबरू होकर मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने खाने-पीने, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए तथा जेल परिसर का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर सफाई अभियान के साथ-साथ पौधारोपण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम सुभाष भडिय़ा तथा जेलर रवि कुमार भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ