Advertisement

Advertisement

विद्यार्थी को नहीं दी अतिरिक्त कॉपी,मामला पहुंचा जिला कलेक्टर व शिक्षा अधिकारी तक


हनुमानगढ़। विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान सप्लीमेंट्री कॉपी नही देने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को को लेकर अभिवावको ने
बुधवार अतिरिक्त जिला कलक्टर व् जिला शिक्षा अधिकारी को को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया बताया गया है कि वर्तमान में दसवी कक्षा के बोर्ड की
परीक्षाएं चल रही है गावँ जोरवरपुरा के राजकीय विद्यालय में मंगलवार गणित की परीक्षा के दौरान पलकिन सिराव,रीतू स्वामी, अनिल भाकण,अभिमन्यु आदि
विद्यार्थियों ने सप्लीमेंट्री की कॉपी ड्यूटी पर मौजूद ओम नामक शिक्षक ने सप्लीमेंट्री की कॉपी देने से मना करते हुए कहा कि  सप्लीमेंट्री की
कॉपी सरकार द्वारा बंद कर दी गयी है। परीक्षा वीक्षक व् प्राचार्य ने लगभग 35 मिनट बाद बच्चो को  सप्लीमेंट्री की कॉपी उपलब्ध करवाई परन्तु
समय परीक्षा देने का समय  होने वाला था।अभिवावको ने उक्त शिक्षक पर प्राइवेट व् राजकीय विद्यालय के  बच्चो में  भेदभाव करते हुए राजकीय
विद्यालय के बच्चो को नकल करवाने का आरोप लगाते हुए उक्त शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए गणित विषय की परीक्षा दुबारा करवाने की मांग
की है।मांगे नही माने जाने पर परीक्षा का बहिष्कार करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।इस अवसर पर विजय सिराव,संदीप सिराव ,राकेश,विक्रम ,अजय
ज्याणी,सुभाष लोहरा,लक्ष्मी,प्रमोद देहडू,प्रदीप आदि लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement