हनुमानगढ़। दसनाम गुसांई समाज समिति का होली मिलन समारोह मंगलवार को जिला अध्यक्ष सेतुपुरी की अध्यक्षता में जंक्शन की दुर्गा मंदिर धर्मशाला में आयोजित किया गया। समारोह में समाज के लोगो ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाये दी। समारोह में समाज की धर्मशाला के निर्माण कार्य पर चर्चा की गयी। समारोह को सम्बोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष सेतुपुरी ने कहा कि धर्मशाला के निर्माण के लिए समाज के सभी सदस्यो को साँझा प्रयास करना होगा तभी हम धर्मशाला का निर्माण कर पाएंगे। समारोह में धर्मशाला निर्माण के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो व् समाज के लोगो से जनसंपर्क कर आर्थिक सहयोग संग्रहित करने का निर्णय लिया गया। समारोह में समिति संरक्षक कृष्ण लाल गोस्वामी,संभाग प्रभारी राजगिरि,युवा मोर्चा अध्यक्ष रणवीर गिरि,प्यारेलाल,जगदीश,सुखदेव,रावतसर तहसील अध्यक्ष अमनदीप,गुरदयाल,जयपाल,लाधुगिरी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे