Advertisement

Advertisement

फुडग्रेन धर्मशाला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन,कॉमरेड श्योपत सिंह का हुआ जिक्र


हनुमानगढ़। कम्युनिस्ट व व्यापारी नेता कामरेड़ राधेश्याम सर्राफ के प्रथम बरसी पुण्यतिथि के अवसर पर फुडग्रेन धर्मशाला से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस पर डॉ. बिजला सिंह, उदयपाल सारस्वत, संजय सर्राफ, मलकीत सिंह, आत्मा सिंह, रघुवीर वर्मा, सोहनलाल खालिया, सुरेन्द्र शर्मा, बलदेव सिंह, बीएस पेन्टर, मेजर सिंह, बसंत सिंह आदिने विचार रखे और वक्ताओं ने कहा कि कामरेड़ राधेश्याम सर्राफ के जीवन व विचारों को याद करते हुये कहा कि वे हमेशा आम जनता मजदूर, किसान, व्यापारियों की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया उन्होने हनुमानगढ़ में कामरेड़ शोपत सिंह मक्कासर के साथ मिलकर लोगों को लडऩा व अपनी आवाज बुलंद करना सिखाया है। वक्ताओं कामरेड़ विचार व उनका संघर्ष हमेशा ही हमें प्ररेणा देते रहेगे सभी ने एक स्वर में कहा कि हम कामरेड़ के बताए रास्ते चलने का प्रेरित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन बहादुर सिंह चौहान ने किया। कारमेड़ राधेश्याम सर्राफ के चित्र पर पुष्पअर्पित किया और जोरदार नारे राधेश्याम सर्राफ अमर रहे, कामरेड़ को लाल सलाम के नारे लगाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement