होलिका पूजन कर मांगी परिवार की सुख-स्मृद्वि



चारणवासी। आस-पास के गांवों में होली धूम-धाम से मनाई गई। गांव में सामूहिक रूप से होलिका दहन किया गया। महिलाओं,कन्याओं द्वारा पहले से ही गोबर से बनाए बडकूलें,चांद,सूरज,तारे,नारियल इत्यादि की बनाई हुई मालाओं को होलिका दहन में डालकर कर आहूति देते हुए परिवार के सुख,समृद्वि की कामना की गई। घरों में तरह-तरह के पकवान बनाकर भोग भगवान को लगाया गया। सोमवार के दिन लोगों ने एक-दुसरें के रंग-गुलाल  लगाकर शुभकामनाएं दी। ओर आपस में घर-घर जाकर राम-राम करते हुऐ बुजुर्गो का आर्शीवाद  लिया। चक छ:केएनएन में स्थित बाबा शंकर गिरी महाराज की समाधि व अंध गोशाला में संचालक महावीर प्रसाद टोकसिया के नेतृत्व में होलिका दहन किया गया ओर गायों को हलवा बनाकर खिलाया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ