हनुमानगढ़। होली के विभिन्न रंग हनुमानगढ़ शहर में देखने को मिले सब ने अपने अपने अंदाज में होली मनाई। संजीव क्लासेज द्वारा चेहरा रंगो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्लासेज के 70 बच्चों ने भाग लिया। कोई स्पाईडर मैन बना, कोई भुत, कोई बिल्ली, कोई जंगल पक्षी, सबने बढ चढ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियागिता में देवेन्द्र बिश्रोई प्रथम, रूहिन गुप्ता द्वितीय, मनत वर्मा तृतीय स्थान पर रहा। प्रोग्राम के अंत में सबने जमकर होली खेली क्लासेज संचालिका गुज्जन अग्रवाल ने सभी को होली की बधाईदी और कहा कि भविष्य में भी बच्चों के मनोबल व प्रतिभा के विकास के लिये वह आगे भी इस तरह के आयोजन करती रहेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे