Advertisement

Advertisement

सांसद का होगा स्वागत,रात्रिकालीन ट्रेन लूप कैनाल पर मील का पत्थर साबित होगी


मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):-  डी आर यू सी सी सदस्य राजेश गुप्ता ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद निहाल चन्द मेघवाल व बीकानेर रेल मण्डल के अधिकारियों के प्रयासों से एक अप्रैल से शुरू होने वाली रात्रिकालीन ट्रेन लूप कैनाल के यात्रियों के लिये मील का पत्थर साबित होगी।
   उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को रात्रि सांसद निहाल चन्द मेघवाल के स्थानीय रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर नागरिको की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा।
     डी आर यू सी सी सदस्य राजेश गुप्ता ने बताया कि इस क्षेत्र के लिये महत्वपूर्ण इस रात्रिकालीन ट्रेन को शुरू करवाने के लिये उन्होने सांसद निहाल चन्द मेघवाल व बीकानेर रेल मण्डल के अधिकारियों का ध्यान कई बार इस ओर दिलाया था।जिस पर रेल अधिकारियों ने इस पर कार्यवाही करते हुये इस ट्रेन को शुरू करवाने के लिये इसका प्रस्ताव तैयार कर रेल्वे बोर्ड को भिजवाया था जहा से सांसद निहाल चन्द मेघवाल के अथक प्रयासों से इस ट्रेन को स्वीकृति मिली व अब ट्रेन को एक अप्रैल से शुरू किया जा रहा है।
          डी आर यू सी सी सदस्य राजेश गुप्ता ने कहा कि लूप कैनाल पर शुरू होने वाली इस ट्रेन से केसरीसिंहपुर,करणपुर, गजसिंहपुर,रायसिंहनगर, जैतसर व सूरतगढ क्षेत्र के हजारो यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा व इन शहरों के लोग जिला मुख्यालय पर अपना जरूरी कार्य पूरा कर रात्रि में वापिस लौट सकेंगे वही सूरतगढ व श्री गंगानगर से लम्बी दूरी की ट्रेने भी आसानी से पकड सकेंगे।
        डी आर यू सी सी सदस्य राजेश गुप्ता ने नागरिको से एक अप्रैल रात्रि स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर पहुंचने का आह्वान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement