Advertisement

Advertisement

सड़क हादसे मे साइकिल सवार की मौत के बाद हंगामा, चक्काजाम


कानपूर । कोतवाली क्षेत्र  के भिखारीपुर मोड़ पर शुक्रवार को सुबह हुए सड़क हादसे मे  साइकिल सवार एक छात्र की मृत्यु हो गई । मृतक युवक हाईस्कूल का छात्र बताया जा रहा हैं औरअपनी परीक्षा देकर लोट रहा था । वहीं मोटरसाइकिल सवार नाम अक्षय गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है '। 

। वहीं मोके पर आमजन की भीड़ बढ़ गई । वहीं ताज़ा जानकारी आ रही हैं  की वहां पर आक्रोशित भीड़ ने रोड को ब्लॉक कर दिया हैं  तथा माहौल चक्काजाम जैसा हो गया हैं  । वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मोके पर पहुँच गयी हैं  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement