राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौरंगदेसर में प्रधानाचार्य कक्ष का शिलान्यास


हनुमानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौरंगदेसर में प्रधानाचार्य कक्ष की शिलान्यास किया गया। इस शिलान्यास जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, भाजपा युवा नेता अमित सहू, सुरेन्द्र भिडासरा नौरंगदेसर के कर कमलों द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकान्त टाटिया ने बताया कि इस प्रधानाचार्य कक्ष के निर्माण हेतु सुरेन्द्र भिडासरा नौरंगदेसर के द्वारा अपने पिताजी श्रीलाल चंद भिडासरा की स्मृति में 1 लाख 12 हजार दिये। सुरेन्द्र भीडासरा ने बताया कि यह कमरा 15 बाई 30 का मय बरामदा बनेगा।  इस मौके पर ओमप्रकाश शास्त्री, ग्रामीण प्रकाश चाहर, इन्द्राज जाखड़, जगसीर सरां, विनोद भीडासरा सहित ग्राम नौरगदेसर के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ