Advertisement

Advertisement

झूलेलाल मन्दिर हनुमानगढ़ टाऊन में मूर्ति स्थापना की गई


हनुमानगढ़ । टाऊन के सिन्धी महौल्ला स्थित श्री झूलेलाल मन्दिर हनुमानगढ़ टाऊन में पुज्य सिन्धी पंचायत एवं श्री झूले लाल मन्दिर सेवा समिति हनुमानगढ़ टाऊन द्वारा आज सतगुरू स्वामी टेंऊ राम जी,बाबा रामदेव जी व शिव परिवार के मूर्ति स्थापना की गई । समिति प्रचार मंत्री रमेश ननकानी ने बताया मन्दिर के सौन्दर्यकरण के पूर्ण होने पर मूर्तियों की स्थापना की गई । यह कार्यक्रम तीन दिन चला 16 व 17 को पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण जाप हुआ व आज 18 मार्च को प्राण प्रतिष्ठा व हवन किया गया । इस अवसर पर बाहर से पधारे संत मनोहर लाल जी कोटा,संत नन्द लाल जी जयपुर व हिमांशु जी ब्यावर धाम एम.आई.रोड़ जयपुर अमरापुर दरबार के सान्ध्यि में मूर्ति की स्थापना की गई इस मोके के बहिराणा मण्डली द्वारा भजन प्रस्तुत किये गया । इस मौके पर पुज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष रतन लाल वधवानी,सचिव हरिकृष्ण पोपटानी,किशन कुकवानी,बालकृ ष्ण कर्मचन्दानी,ईशु हरवानी आदि ने हवन यज्ञ में आहुति डाली । भारी संख्या में सिन्धी समाज के लोग उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement