नहीं थम रहे बिजली कर्मियों पर हमले,राजस्व वसूली के दौरान ग्रामीणों ने विधुत्त कर्मचारी पर फेंके पत्थर


दिलीप सैन की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ । पीपलखूंट उपखण्ड के सुहागपुरा के पास स्तिथ गांव पड़लिया में तकनिकी कर्मचारी मनोहर गीरी  व्  चार्ल्स चौहान पर राजस्व वसूली के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा पत्थर फेंके गए जिस से  दोनो व्यक्ति घायल हो गए है ।जिन्हे प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में  उपचार के लिए लाया गया । जिला अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया की इस माह में लगातार 5 वी घटना है। वही  बार बार हो रही इन घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निगम प्रशासन और निगम उच्चाधिकारीयो द्वारा इस संबंध में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है और ना ही कोई उचित कार्यावाही की जा रही। इसको लेकर तकनिकी कर्मचारी में रोष व्यापत हे यही कारण रहा तो तकनिकी कर्मचारी आंदोलन करेगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ