Advertisement

Advertisement

Assembly News -विधायक ने विधानसभा में उठाया जीएनएम का मुद्दा,मिला जल्द नियुक्ति का भरोशा


रायसिहनगर (संजय बिश्नोई) जी.एन.एम.(GNM) को जल्द से जल्द नियुक्ति दे सरकार::-- विधायक 
विधानसभा मे नियम 50 स्थगन प्रस्ताव के तहत विधायक सोनादेवी बावरी ने जी एन एम को नियुक्ति देने की मॉग उठाई! विधायक महोदया ने बताया कि वर्ष 2007-08 मे राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन योजना के अन्तर्गत GNM की भर्ती निकाली गई थी!! भर्ती प्रक्रिया मे अपारदर्शिता एंव अनियमितता के कारण प्रभावित अभ्यर्थियो ने माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर मे जनहित याचिका 6202/09 राजकुमार बनाम राज्य सरकार दायर कि थी ! जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने दिनॉक 7/12/16 को फैसला सुनाते हुये राज्य सरकार को निर्देश दिया कि आवेदको को जिला स्तरीय मैरिट के आधार पर एक माह के अन्दर जी एन एम के पद पर नियुक्तिया प्रदान करे !! तीन माह से ज्यादा समय व्यतित हो जाने के बाद भी अभी तक पात्र अभ्यर्थियो को नियुक्ति नही दी गई है!! अभ्यर्थी इधर उधर भटक रहे है!! सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति देकर पात्र अभ्यर्थियो का भविष्य सुरक्षित करे !! सरकार की तरफ से चिकित्सा राज्य मंत्री बशीधर बाजीया ने सदन को आश्वत किया कि सरकार जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर पात्र अभ्यर्थियो को नियुक्ति दे दी जायेगी!!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement