मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):-रेल्वे के अधिकारियों द्वारा 1अप्रैल से लूप कैनाल पर रात्रिकालीन ट्रेन चलाने की घोषणा का भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सरदूल सिंह कंग(7डब्ल्यू),जिला महामन्त्री मनभीर सिंह रंधावा,जिलामन्त्री कौर सिंह बराड़ (7 एफ एफ) ,जिला उपाध्यक्ष हरविन्द्र सिंह खालसा, सहसंगठन मन्त्री किशन सोनी (पदमपुर), करणपुर भाजपा तहसील अध्यक्ष केवल सिंह वाल्ला, नगर अध्यक्ष रविन्द्र रस्सेवट, भाजपा किसान मोर्चा पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र पारीक सहित भाजपा किसान मोर्चा के अन्य पदाधिकारी एंव कार्यकर्त्ताओ ने इस ट्रेन को शुरू करवाने के लिये रेल्वे बोर्ड से स्वीकृति दिलाने पर सांसद निहाल चन्द मेघवाल व बीकानेर रेल मण्डल की बैठको में इस मुद्दे को उठाने पर रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य राजेश गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के किसान कम समय में अपना जरूरी खेतीबाड़ी व घरेलू कार्य व जिला मुख्यालय पर कर वापिस लौट सकेंगे। पहले उन्हें मजबूरन बसों में ज्यादा पैसे खर्चने पडते थे व समय की भी बर्बादी होती थी। अब इस ट्रेन के शुरू होने पर किसानो को बहुत बडी राहत मिलेगी व जिला मुख्यालय से पंजाब, दिल्लीएंव अन्य स्थानों के लिये लम्बी दूरी की गाडियां पकड सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे