गुम हुए व्यक्ति का शव जलदाय विभाग की डिग्गी मे तैरता मिला


जगत जोशी 

रावतसर । निकटवर्ती गाव रामपूरा मटोरिया से गत दिनो पहले गुम हुए व्यक्ति का शव चक मे बने जलदाय विभाग की डिग्गी मे तैरता हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय की मौर्चरी मे रखवा कर पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनो को सौप दिया। इस सम्बन्ध मे रामपूरा मटोरिया के चक 8 एनडब्ल्यूडी निवासी बलदेव  पुत्र मनीराम नायक ने स्थानीय पुलिस थाने मे मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका पुत्र उमेद सिंह पुत्र बलदेव सिंह नायक निवासी चक 8 एनडब्ल्यूडी रामपूरा मटोरिया गत 4 मार्च को घर से गायब हो जाने पर उसकी गुमशुदगी स्थानीय पुलिस थाने मे 12 मार्च को दर्ज करवायी थी लेकिन 14 मार्च को उसका शव चक मे बने जलदाय विभाग की डिग्गी मे तैरता हुआ मिला । पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ