शराब ठेकों की वोटिंग करवाने एवं अवैध नशे पर रोक लगाने का ज्ञापन सौंपा


हनुमानगढ़। सूचना का अधिकार जन जागृति मंच संगरिया के बैनर तले सोमवार को मंच के सदस्यों ने विक्रम सिंह कलरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को शराब ठेकों की वोटिंग करवाने एवं अवैध नशे पर रोक लगाने बाबा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापान के अनुसार संगरिया तहसील मे शराबबंदी मुहिम चल रही है। कई गांवों में शराब ठेको का निरंतर विरोध किया जा रहा है जिनमें संतपुराए भाखरावालीए किशनपुरा दिखनादा शामिल है। मंच के सदस्यों ने मांग की है कि इन गांव में जल्द से जल्द वोटिंग  करवाई जाए। उन्होंने बताया कि इस वोटिंग से गांवों में अवैध रूप से चल रहा नशा कैप्सूल शीशी आदि पर रोक लगेगी। ज्ञापन देने वालों में रामकुमारए  चड़ सिंहए गुरलाल सिंह ए सुंदर सिंहए रेशम सिंह ए मेजर सिंहए प्रदीप सिंहए गुरतेज सिंहए गुरमेल सिंहए  गुरदीप सिंह ए गमदूर सिंहए अन्य मंच के सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ