हनुमानगढ । महिला पंतजलि योग समिति एंव युवा भारत योग की संयुक्त बैठक मंगलवार को टाउन स्थित एनएम लॅा कॅालेज में आयोजित की गई। बैठक के मुख्यअतिथि महिला पंतजलि योग समिति राज्य प्रभारी विजयलक्ष्मी एंव युवा राज्य प्रभारी संदीप कासनियां व मण्डल प्रभारी श्यामसुन्दर शर्मा थे एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी रेणु चौधरी ने की।
बैठक में युवा राज्य प्रभारी ने स्वदेशी पर जोर देते हुए कहा कि अपने समाज व देश के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हम अपने देश को संमरद्व बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अधिक महत्व दे व स्वदेशी कंपनियों का बहिष्कार करे ताकि हमारे देश का पैसा हमारे देश में ही रहे व अपने लोगो को रोजगार मिल सके। महिला राज्य प्रभारी ने कहा कि महिलाओं में बहुत शक्ति है
महिलायें जो ठान लेती है वो करके रहती है इसलिए आज प्रथम नवरात्रा के रूप में महिला दिवस मनाना चाहिए व महिलाओं को योग का महत्व समझना व कुछ विशेष बिमारीयों मोटापा आदि के उपाय अन्य महिलाओं को समझाने चाहिए। साथ ही उन्होने आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा अधिक से अधिक महिला योग शिक्षक तैयार करने के लिए कहा। मण्डल प्रभारी ने योग व आसनों की बिमारी के हिसाब से पूर्ण जानकारी दी व घरेलू नुस्खे बताये। इस अवसर पर महिला योग प्रभारी ने उतम कार्य करने वाली कर्मठ महिलाओं को सम्मानित किया गया। महिला जिला प्रभारी रेणु चौधरी ने पूर्व में समिति द्वारा किए गये कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी एंव आये हुई बहनों एंव युवाओं का धन्यावाद ज्ञापित किया एंव महिला दिवस पर हवनयज्ञ में अधिक संख्या में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर युवा प्रभारी संदीप कासनिया ने कुलदीप खिलेरी को हनुमानगढ का युवा जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा। अंत में महिला जिला प्रभारी रेणु चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने
आये हुए अतिथियों का शॅाल ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर याचना गुप्ता, विमला सिडाना, प्रियंका शर्मा, महावीर माली, मोहनलाल, मन्नीदेवी, लक्ष्मीदेवी, सुलोचना शर्मा, मधु, पासोदेवी, सुशिला, इन्द्रा, बिशेरो, गिरजा शर्मा, कुलविन्द्र, सर्वजीत कौर, शानू, प्रेम कुमार शर्मा, रवि शर्मा, उग्रसेन खिलेरी, चन्द्रशेखर, चानणराम चौधरी आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे