Advertisement

Advertisement

विधायक ने विधानसभा में सरकारी महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन की मांग की

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। विधायक मनोज न्यांगली ने मंगलवार को विधानसभा में राजकीय महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन करने एवं भवन निर्माण की मांग की। विधायक ने कहा कि तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी महाविद्यालय के लिए ना भूमि है और ना भवन है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। विधायक ने कहा कि छात्रहितों के साथ इतना बड़ा भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेंगे। विधायक ने बताया कि मांग को लेकर छात्राओं के अनेक संगठनों ने आंदोलन और धरना प्रदर्शन किए। सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई। विधायक ने मांग को पूरा करने के लिए समय-सीमा की मांग की तथा शीघ्र ही छात्रहित में उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement