Advertisement

Advertisement

व्यापारीक, सामाजिक एंव राजनीतिक संगठनों से जुडे लोगो की संयुक्त बैठक फूडग्रेन धर्मशाला में आयोजित सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

हनुमानगढ, । शेरगढ के पास हुए सडक हादसे में मारे गये लोगो के परिवारों की दशा एंव आमजन में इस घटना से उपजे रोष के मध्य हनुमानगढ टाऊन शहर के विभिन्न व्यापारीक, सामाजिक एंव राजनीतिक संगठनों से जुडे लोगो की संयुक्त बैठक फूडग्रेन धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक में इसघटना से जुडे विभिन्न पहलुओं पर गहनता से विचार-विमर्श करने के बाद घटना में हताहत हुए लोगो के परिवारों को मुआवजा राशि, यातयात एंव परिवहन विभाग से जुडे अधिकारीयों की जिम्मेदारी एंव अन्य पहलुओं से संबधित 1५ सूत्री माँग  पत्र मंगलवार को पात:11 बजे जिला कलक्टर को सौंपा जायेगा। और आगे की रणनीति तय की जायेगी। इस अवसर पर रामेश्वर वर्मा, सुरेन्द्र बैनीीवाल, आशीष पारीक, विमला मोदी, पभु पचार, बहादुरसिंह, योगेन्द्र, कालू सिंधी, जीतू नागपाल, विश्वनाथ, कन्हैयालाल, बीरबलराम, रवि कुमार, गुरनाम सिंह, ओमपकाश, महावीर, लक्ष्मण लुहार, पेम कुमार सहित भारी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement