Advertisement

Advertisement

रायसिंहनगर विधायक मिली पीएचईडी मंत्री से जल्द होगी ग्रामीणों क्षेत्रो में पेयजल की समस्या दूर

ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर रायसिंहनगर विधायक ने मंत्री से की मुलाक़ात 


मंत्री को समस्याओ से अवगत करवाती रायसिंहनगर विधायक सोना देवी बावरी 
















जयपुर/रायसिंहनगर। .रायसिंहनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्याओ को लेकर जयपुर में रायसिहनगर विधायक सोना देवी बावरी  ने पीएचईडी मंत्री सुरेंद्र गोयल से मुलाकात की। रायसिंहनगर क्षेत्र के जनता जल योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों के लिए बजट की मांग की तथा  बंद पड़ी पूर्ण रुप से योजनाओं का जिर्णोद्वार हो सके इसके लिए भी प्रयास शुरू करने पर बात की।

इन क्षेत्रो में मंत्री ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन
रायसिंहनगर के काफी ग्रामीण क्षेत्र  लम्बे समय से पेयजल की समस्याओ से जूझ रहे हैं जिनकी गुहार बार-बार रायसिंहनगर विधायक सोना देवी बावरी को मिल रही थी जिसको लेकर मंत्री से मिलने के बाद समस्याओ के निस्तारण का भरोसा दिया हैं । रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव दो 2 एलपीएम , 24 पीटीडी , 15 पीटीडी , ए 6 एफडी , 34 एनपी , 1 एलसी , 2 एनपी ,14 टीके ,20 एनपी , ठाकरी 43 पीएस , 62एनपी , 8 बीजीडी ,5 एफडी ,50 एनपी ,गोमावाली 30 एपीडी आदि ग्रामीण क्षेत्रो के लिए आश्वाशन मिला हैं । 

Advertisement

Advertisement