Advertisement

Advertisement

नकली दवा बेचने वालो की खेर नहीं,चिकित्सा एव स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सीधे कारवाई के आदेश

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुरे प्रदेश के अधिकारियो को निर्देश जारी किये हैं । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने प्रदेश में नकली दवाओं पर कड़ी नजर रखकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 
गत दिनों कैडिला कंपनी की दवा स्किन लाईट क्रीम 20ग्राम के नकली होने बाबत औषधि नियंत्रण संगठन के नकली दवा प्रकोष्ठ को सूचना प्राप्त होने पर तुरंत कार्यवाही की गयी। फिल्म कॉलोनी स्थित फर्म शिप्रा मेडिकल का निरीक्षण करवाया गया। वहां मिली नकली संदेहास्पद दवा का नियमानुसार नमूना लिया एवं शेष स्टाक को जब्त किया गया। शिप्रा मेडिकल ने गंगानगर की मै. न्यूमेडिसन प्वाइंट्स से उक्त नकली दवा क्रय करना बताया। गंगानगर में उसी समय तत्काल वहां पदस्थापित अधिकारियों से निरीक्षण करवाया गया। वहां दवा नहीं मिली, लेकिन बिल जब्त किये। इन बिलों के अनुसार यह दवा फिल्म कॉलोनी स्थित फर्म मै. ओम एजेंसीज से क्रय की गयी। निरीक्षण में यह फर्म पिछले 6 माह से बंद पायी गयी। जबकि फर्म के द्वारा जनवरी 2017 एवं दिसम्बर 2016 के जारी बिल पाये गये। इस फर्म को सील कर दिया गया है। तीनों फर्मों के विरूद्ध थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवा दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement