सैनिक के सेवानिवृति होकर गांव में पधारने पर भव्य स्वागत

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। ढाणी गुस्याईयान में जन्मे जयलाल गोस्वामी के सेवानिवृती के बाद ग्राम में पहली बार पहूॅचने पर ग्रामीणजनों द्वारा गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते माल्यापर्ण कर व साफा भेट कर भव्य स्वागत किया।
  पतजंली योग प्रचारक नरेन्द्र भारतीय एव समाज सेवी नित्य प्रकाश गोस्वामी ने जानकारी देते हुए जयलाल गोस्वामी जम्मू कश्मीर से भारतीय सीमा सुंरक्षा बल से सेवानिवृत होकर 2 मार्च को ग्राम ढाणी गुस्यान में पधारने पर उनका भव्य स्वागत किया। वही जयलाल गोस्वानी ने बताया कि सेवानिृति के बाद वे समाज मे वृक्षारोपण के माध्यम से अपनी सेवाऐ देगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ