सादुलपुर (ओमप्रकाश)। चूरू हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क निर्माण के दोरान गांव रतनपुरा व डोकवा की में सर्विस सड़क बनाने की मांग को लेकर किसान सभा सर्घष समिति के संयोेजक जगतसिंह के नेतृत्व मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उक्त मांग को लेकर 3 फरवरी को एक सभा बुलाने का निर्णय लिया गया।
किसान सभा के संयोजक जगतसिंह ने बताया कि चूरू सादुलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर बसे गांव रतनपुरा व डोकवा आदि की हजारो घरो की आबादी है तथा गांव की आबादी 5-6 हजार के लगभग है व एक तरफ आधा गांव व दुसरी ओर एनएच 65 के स्कुल, रेलवे स्टेशन, कृषि भूमि व शमसान भूमि आदि स्थित है। ऐसी परिस्थती में अगर एनएच 65 सड़क पर पुल व सर्विस सड़क आदि का निर्माण नहीं किया गया रोजाना हादसे होगे ओर आने वाली भावी पिढीे के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वही एनएच 65 का निमार्ण करने वाली गलफार कम्पनी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। कामरेड ने बताया कि गांव रतनपुरा व डोकवा मे सर्विस सडक तथा पुल बनाने की मांग को लेकर 3 मार्च को एक अहम सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में माईराम सहारण, रामपत धीधववाल, हरिसिंह, सोहनलाल सहारण, अनिल, बीरबल पूनिया, सोहनलाल सहारण, रिछपाल, दलिप मान, प्रतापसिंह व धनराज आदि बैठक मे मोजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे