Advertisement

Advertisement

मेडिकल वेस्टेज को कचरा पात्र के बाहर फेंकने का विरोध

हनुमानगढ। मेडिकल वेस्टेज को कचरा पात्र के बाहर फेंकने के विरोध में गोरक्षा दल के कार्यकर्ताओ व् आस-पास के दुकानदारो ने सोमवार पदर्शन कर विरोध व्यक्त किया। गोरक्षा दल के संदीप लाम्बा ने बताया की जंक्शन के राजीव चोंक के नजदीक दो -तीन  पाइवेट चिकित्सालय स्थित है जो चिकित्सालय का मेडिकल वेस्टेज चिकित्सालय के सामने  रखे हुए कचरा पात्र में न डालकर बाहर ही फेंक देते है। जिसके कारण सुबह हादसा होते -होते बचा। उन्होंने बताया कि अवर घूम रहे गोवंश ने मेडिकल वेस्टेज में पडी दवाइयों व् सिरिंजो को खा लिया और वही सडक पर गिर गया और सामने से आ रहे सवारियों से भरे टेम्पो से भिडने से बच गया अगर टेम्पो चालक ने ततपरता से ब्रेक नही लगाए  होते तो गंभीर हादसा घटित हो सकता था। इस अवसर पर मौजूद राकेश भगेल,छिंदा सिंह,बहादुरलाल ,मंजीत सिंह,अनमोल सिंह ,राकेश कुमार ,हरभजन सिंह आदि ने पाइवेट चिकित्सालय संचालको को मेडिकल वेस्टेज इधर -उधर न फेंककर सही ढंग से इसका निस्तारण करने के लिए पाबंद करवाने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement