बींझबायला विनोद सोखल
आयुक्त ने शुरू की कवायद
श्रीगंगानगर। स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेस्डर एवं नगरपरिषद डूंगरपुर के सभापति केके गुप्ता के दौरे के बाद जिला प्रशासन ने भी शहर के लिए ‘माइक्रो एक्शन प्लानÓ बनाने के निर्देश दिये हैं। इसी के साथ नगरपरिषद आयुक्त ने इस पर कवायद भी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में नगरपरिषद आयुक्त सुनीता चौधरी ने सोमवार सुबह शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान गुरुनानक बस्ती के गड्डे से जल निकासी के प्रबंधों की समीक्षा की। बाद में उन्होंने मुख्य मार्गांे पर रोड लाइट, ट्रेफिक लाइट और ट्रेफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया। आयुक्त सुनीता चौधरी ने बताया कि डंूगरपुर के सभापति केके गुप्ता के द्वारा रविवार की विशेष बैठक में दिये गये सुझावों और हिदायतों पर गौर करते हुए जिला कलक्टर ने माइक्रो एक्शन प्लान बनाकर शहर में काम करने के निर्देश दिये हैं। इस पर बिन्दूवार रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे