Advertisement

Advertisement

किशनसिंह राठोड़ इन्सां की अर्थी को उनकी बेटी ने दिया कन्धा, देह को मेडिकल काॅलेज के लिए दान


किशनसिंह राठोड़ इन्सां की देह को मेडिकल रिसर्च के लिए मेडिकल काॅलेज के लिए दान

  सादुलपुर (ओमप्रकाश)चूरू जिले के डेरा सच्चा सौदा के ब्लाक राजपुरा के गाॅव चलकोई निवासी किशनसिंह राठोड़ इन्सां के सचखण्ड जा विराजने पर उनकी लिखित अंतिम इच्छा अनुसार शनिवार को उनकी पार्थिव देह का मेडिकल काॅलेज की टीम का रिसर्च के लिए दान की गई वही उनकी बेटी ने उनकी अर्थी को कन्धा दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार बीते रोज देर शाम को किशनसिंह राठोड़ इन्सां के देहान्त होने पर उनकी अंतिम इन्छा अनुसार राजसमन्द उदयपुर के अन्न्ता मेडिकल काॅलेज एण्ड होस्पिटल की टीम को उनकी देह दान की गई। इस अवसर पर ब्लाक राजपुरा, तारानगर ,सिद्धमुख, राजगढ, सरदारशहर, भादरा, नेठराना, महराणा, ददेरवा, चूरू आदि ब्लाको की साध-संगत ने शिरक्त की।
  गोरतलब है कि किशनसिंह राठोड़ इन्सां पुत्र डालूसिंह 60 वर्ष निवासी चलकोई बीते रोज चल बसे व किशनसिंह इन्सां अपने पिछे दो पुत्र दलीप व शुभकरण तथा एक पुत्री को पिछे छोड़कर चल बसे वही किशनसिंह इन्सा सन 1995 से डेरा सच्चा सौदा सिरसा के अनुयायी थे तथा हर वक्त सेवा भावना की इच्छा अनुसार डेरा सच्चा सोदा सिरसा के पुज्य हजुर पिता डाॅ संत गुरमीत राम रहिम सिंह जी इन्सा द्वारा चलाये जा गये महासफाई अभियानों में अपनी ब्लाक की साध संगत के साथ शिकरत कर चूके है।


Advertisement

Advertisement