Advertisement

Advertisement

केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल कल्याण समिति की हुई बैठक

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। केंद्रीय अद्र्धसैनिक बल कल्याण समिति शहीद स्मारक प्रांगण में रविवार को रूपचंद की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से अद्र्धसैनिक बलों की जायज मांगों को अनदेखा करने पर रोष जताया तथा पेंशन, मेडिकल, नौकरियों में आरक्षण, शिक्षा में आरक्षण, जिलावार बोर्ड का गठन करने, कैंटीन सुविधा आदि की मांगों को शीघ्र निराकरण करने की मांग की। बैठक में मांगों को लेकर संगठित होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर इंद्रसिंह बलौदा ने कहा कि हक और अधिकार के लिए संगठित होना जरूरी है। पवन कुमार, रामनारायण, मोहरसिंह पूनिया, हरिसिंह पूनिया आदि ने भी विचार व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह डागर ने वन रैंक-वन पेंशन एवं पांचवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर ओमप्रकाश, भरत शर्मा, महेन्द्र गोस्वामी, जगदेव आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व ढ़ाणी मौजी निवासी सीआरपीएफ के जवान रामनिवास को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Advertisement

Advertisement