रायसिंहनगर । मूथा नागोरी परिवार व् मित्र मण्डली द्वारा हर साल की भांति इस साल भी फ़ाग महोत्सव 05मार्च रात्रि 8.30 बजे से मंगल प्रिंटर्स कोर्ट रोड़, रायसिंह नगर के पास चल रहा है लोग बढ़ चढ कर होली फाग महोत्सव का लुफ्त उठाने के लिए आ रहै है। प्रवीण नागौरी ने बताया की सालों से हमारा परिवार फाग महोत्सव मना कर हमारी संस्कृति को जीवित रखे हुवे है वैसे तो शेखावटी की चंग धमाल मशहुर है मगर रायसिंहनगर में हमारा परिवार फाग महोत्सव को हर साल मना कर संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास कर रहा है।
Social Plugin