Advertisement

Advertisement

ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर में लगने वाले मेले में अस्थाई दुकान आवंटन समिति में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधित्व की उठी मांग

हनुमानगढ़। टाउन के निकटवर्ती गाँव अमरपुरा थेड़ी में स्थित ऐतिहासिक भद्रकाली मंदिर में लगने वाले मेले के दौरान अस्थाई दुकान आवंटन समिति में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधित्व की मांग उठी है। इस संबंध में हनुमानगढ़ सेवा समिति भारत क्लब के पदाधिकारिये ने शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा व देवस्थान विभाग के सहायक लेखाधिकारी परमिंद्र सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। समिति सचिव सुनील धूडिय़ा ने बताया कि अध्यक्ष विनोद गर्ग के नेतृत्व में अधिकारियों से मिले पदाधिकारियो  ने बताया कि भद्रकाली मंदिर में 27 मार्च से पांच अप्रेल तक मेला आयोजित होगा। इस दौरान लाखों श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में अस्थाई दुकानों की नीलामी देवस्थान विभाग की ओर से की जाती है। नीलामी में देवस्थान विभाग के अधिकारी 10-10 व 20-20 दुकानों की इकट्ठी नीलामी दिखाकर ठेकेदारी करने वाले व्यक्ति को आवंटित कर दी जाती हैं। बाद में यही ठेकेदार गरीब दुकानदारों को मनमानी दरों पर दुकानें बेच कर आर्थिक शोषण करता है। समिति ने किसी प्रकार की धांधली की आशंका को दूर करने के लिए 16 मार्च को होने वाली अस्थाई दुकानों की नीलामी के लिए गठित आवंटन समिति में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की मांग की। समिति ने टाउन व जंक्शन से भद्रकाली मंदिर की ओर जाने वाले खस्ताहाल मार्ग की मरम्मत करवाने के साथ-साथ इसकी चौड़ाई बढ़ाने व मेला स्थल पर अस्थाई महिला-पुरूष शौचालय बनवाने की भी मांग की। इस मौके पर उपाध्यक्ष रामकुमार मंगवाना, सचिव सुनील धूडिय़ा, कोषाध्यक्ष अनिल जिन्दल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement