Advertisement

Advertisement

आबकारी विभाग की टीम ने दो जगह दी दबिश एमपी की पकड़ी शराब

दिलीप सेन की रिपोट

प्रतापगढ़। ।आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह अरनोद क्षेत्र के चकुंडा गांव में दबिश देकर दो स्थानों से देसी शराब के करीब एक हजार पव्वे बरामद किए हैं। कार्रवाई की भनक लगने से पहले ही दोनों जगह से आरोपित फरार हो गए।
आबकारी निरीक्षक रमेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली थी चकुंडा गांव में दो स्थानों पर मध्यप्रदेश निर्मित देसी शराब लाई गई है। इस पर आबकारी प्रहराधिकारी गोमाराम चौधरी निरीक्षक रमेश चौधरी व टीम चकुंडा गांव पहुंची। जहां गांव के बाहर एक मकान के कमरे में 4 साै पव्वे रखे हुए थे। वहीं दूसरे मकान में करीब 600 पव्वे रखेे थे। दाेनाें स्थानों से आरोपित फरार हो गए।आबकारी अधिनियम के तहत देसी शराब बरामद की।सभी पव्वे मध्य प्रदेश निर्मित है। जो यहां बेचने के लिए लाए गए थे पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement