आरोग्य हवन के बाद लिया स्वदेशी का सकंल्प

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। ढाणी गुसाईयों में चल रहे पाॅच दिवसीय योग शिविर आयूर्वेद स्वदेशी शिविर का आज प्रातः योगाभ्यास मेडिटेशन के बाद ग्राम पंतजली योग समिति का गठन  करने आयोग्य होम किया गया जिसमें जिला योग प्रचारक जगदीश आर्य को ग्रामीणोे ने सम्मानित किया व सब ने यग अग्नि के समक्ष स्वय व राष्ट्र की आर्थिक समद्धी के लिए स्वदेशी का संकल्प लिया। योग समिति में ग्राम प्रभारी दरियासिंह, सह प्रभारी बखतावरसिंह, सदस्य प्रतापसिंह, जगत तथा योग शिक्षक जयलाल फोजी व प्रदीप को मनोनित किया। इस अवसर पर रूबी गोस्वामी, रोशनी, भागिरथ, सुल्तान, हरिश, मनिषा, पूनम, अर्पित, दुलिचन्द, शेरसिंह, मेवासिंह आदि ने योग शिविर मे बढ-चढ कर भाग लिया। इनके अलावा अन्य अनेक ग्रामीणजनों ने योग यज्ञ आहूती देकर स्वास्थय लाभ लिया।