रक्तदान महादान-सासंद राहूल कस्वा
राजकीय डेडराज भारतीय अस्पताल की टीम ने किया 100 युनिट रक्त संग्रहण
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। गांव हरपालू सांवल में किर्ती शेष रामावतार पूूनिया की स्मृति में लगे रक्तदान शिविर में महिलाओ ने भी बढ-चढकर भाग लिया। राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल चूरू की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहण किया। टीम के पास बैग भी कम पड़ गयेे जिसके कारण महिलाओ व युवाओ को रक्तदान से वंचित रहना पड़ा। पूनिया की समृति में लगे रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इससे पूर्व परिवार जनों ने गुरू गोलवलकर योजना में 10 प्रतिशत राशी जमा करवारक शमसान भूमि हरपालू सांवल चार दिवारी निर्माण विश्रांती भवन की आधारशिला चूरू सासंद राहूल कस्वा ने रखी। समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान पुष्पा गोदारा ने की। समारोह के मुख्य अतिथी पैराओल्मिाक गोल्ड मेडल विजेता देवेन्द्र झाझड़िया थे। विशिष्ट अतिथी आरसीएचओ सुनिल जान्दू, विकास अधिकारी प्रभजोत सिंह गील, डाॅ प्रेमवीर गोदारा, धीरसिंह गोदारा, जयवीर पूनिया, सुरेन्द्र पूनिया, बिजावास सरपंच अजित पूनिया, कालरी पूर्व सरंपच सुबेसिंह पूनिया आदि थे। चूरू सांसद राहूल कस्वा व विकास अधिकारी प्रभजोतसिंह ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में लाभार्थियो को निजी कुण्ड निर्माण, कैटल शेड निर्माण योजनाओ में तीन करोड़ की स्वीकृतियो को वितरण किया व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 33 मकानो की सवीकृतियो के साथ-साथ 60 शोचालयो का भुुगतान किया। जिला परिषद सदस्य कुलदीप पूनिया ने मिले भरपूर सहायोग के लिए सभी ग्रामवासियो को आभार व्यक्त किया व सभी का साथ देने का आभार जताया। ब्लड बैंक के प्रभारियो ने कम समय मात्र 3 घंटे मे 100 युनिट रक्त संग्रहण किया व फिर भी रक्तदाताओ के रक्तदान से वंचित रह जाने पर ग्रामवासियो का आभार जताया।
राजकीय डेडराज भारतीय अस्पताल की टीम ने किया 100 युनिट रक्त संग्रहण
सादुलपुर (ओमप्रकाश)। गांव हरपालू सांवल में किर्ती शेष रामावतार पूूनिया की स्मृति में लगे रक्तदान शिविर में महिलाओ ने भी बढ-चढकर भाग लिया। राजकीय डेडराज भरतीया अस्पताल चूरू की ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रहण किया। टीम के पास बैग भी कम पड़ गयेे जिसके कारण महिलाओ व युवाओ को रक्तदान से वंचित रहना पड़ा। पूनिया की समृति में लगे रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इससे पूर्व परिवार जनों ने गुरू गोलवलकर योजना में 10 प्रतिशत राशी जमा करवारक शमसान भूमि हरपालू सांवल चार दिवारी निर्माण विश्रांती भवन की आधारशिला चूरू सासंद राहूल कस्वा ने रखी। समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान पुष्पा गोदारा ने की। समारोह के मुख्य अतिथी पैराओल्मिाक गोल्ड मेडल विजेता देवेन्द्र झाझड़िया थे। विशिष्ट अतिथी आरसीएचओ सुनिल जान्दू, विकास अधिकारी प्रभजोत सिंह गील, डाॅ प्रेमवीर गोदारा, धीरसिंह गोदारा, जयवीर पूनिया, सुरेन्द्र पूनिया, बिजावास सरपंच अजित पूनिया, कालरी पूर्व सरंपच सुबेसिंह पूनिया आदि थे। चूरू सांसद राहूल कस्वा व विकास अधिकारी प्रभजोतसिंह ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में लाभार्थियो को निजी कुण्ड निर्माण, कैटल शेड निर्माण योजनाओ में तीन करोड़ की स्वीकृतियो को वितरण किया व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 33 मकानो की सवीकृतियो के साथ-साथ 60 शोचालयो का भुुगतान किया। जिला परिषद सदस्य कुलदीप पूनिया ने मिले भरपूर सहायोग के लिए सभी ग्रामवासियो को आभार व्यक्त किया व सभी का साथ देने का आभार जताया। ब्लड बैंक के प्रभारियो ने कम समय मात्र 3 घंटे मे 100 युनिट रक्त संग्रहण किया व फिर भी रक्तदाताओ के रक्तदान से वंचित रह जाने पर ग्रामवासियो का आभार जताया।
Social Plugin