आवारा पशुओं का आंतक, व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने शनिवार को कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को ज्ञापन सौंपकर मंडी प्रांगण में विचरण करने वाले आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। उम्मेद मालू, सुनिल कुमार, शंकरलाल, बंशीधर, विकास, प्रदीप बंसल आदि व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि मंडी प्रांगण में आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है तथा आये दिन व्यापारी, किसान, आवारा पशुओं की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। ज्ञापन में आवारा पशुओं को मंडी प्रांगण से गौशाला भिजवाने की मांग की है।
Demo Photo