Advertisement

Advertisement

अंध गोशाला में ग्रामीणों ने की साफ-सफाई, महिलाओं ने लगाई झाडू,पुरूषों ने उठाए बठळ

चारणवासी। चक 3-6 के.एन.एन में स्थित अंध गोशाला में रविवार को ग्रामीणों द्वारा साफ-सफाई की
गई। अंध गोशाला के संचालक महावीर प्रसाद टोकसिया के आग्रह पर दो दर्जन ग्रामीण महिला-पुरूष
साफ-सफाई करने के लिए कस्सी,बठळ व फावडा लेकर पहुंच गए। सर्व प्रथम सफाई अभियान का शुभारंभ
संचालक ने गोबर उठाकर किया। ओर चार घंटे की कड़ी मेहनत कर महिला-पुरूषों ने गोशाला की सूंदरता
को निखार दी। पूरे प्रांगण में झाडू लगाई गई व गायों को स्नान करवाया। गोसेवक राजू सोनी ने बताया कि
गोसेवा एक महान पुण्य का काम है। यहां सेवा करने से शकुन मिलता हैं। इस अवसर पर राजू सोनी,बलवंत महला,भूपसिंह,श्रीराम सुथार,हेमराज नाई,सुमन,माया,रानी,शारदा,ममता सोनी,तारा,सुमन सहित दो दर्जन से
अधिक महिलाएं व पुरूषों ने श्रमदान में भागीदारी निभाई।


Advertisement

Advertisement