प्रधान की अनुशंसा से बना एक कमरा

चारणवासी। गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नोहर पंचायत समिति प्रधान अमर सिंह पूनियां की अनुशंसा से स्वीकृत पांच लाख रू की राशि से एक कक्ष का निर्माण करवाया गया। पूर्व में कक्षों की कमी थी।
 ग्रामीणों ने प्रधान का आभार व्यक्त किया।