हनुमानगढ़। युवा हनुमानगढ़ के तत्वाधान में हनुमानगढ़ में नेकी की रसोई का शुभारम्भ एक भव्य सामूहिक भोज करके किया गया, जिसमे 'नेकी की दीवार' के तहत बने 1500 सेवा कार्ड धारकों के 4000 से अधिक सदस्यों ने भोजन किया । इस सामूहिक भोज का आयोजन टाउन धान मंडी परिसर में किया गया ।
युवा समाजसेवकों ने मानव सेवा को अपना धर्म और कर्म को ही असली पूंजी बताया । उन्होंने कहा कि हमे एक दूसरों में अंतर नही बल्कि समानता खोजनी चाहिए जैसे कि हम सब इन्सान है और सबकी मूलभूत आवश्यकताएं एक जैसी है । ऐसी सोच के साथ ही हम एक दूसरे के साथी बन पाएंगे और शहर में खुशनुमा माहौल बना पाएंग। युवा हनुमानगढ़ द्वारा नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद परिवारों को हर रविवार कपड़े वितरित किए जा रहे है । युवा हनुमानगढ़ द्वारा एक अन्य कार्यक्रम 'बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढाओ' के तहत 25 अनाथ बेटिओं को पहले ही गोद लिया जा चूका है और आज इस मौके पर 25 और बेटिओं को गोद लिया गया । सरंक्षको ने बेटिओं को तिलक कर उन्हें गोद लिया । बेटी बचाओं मुहीम शहर के लिए बहुत ही शुभ संकेत है , शहरभर से भरपूर सहयोग एवं शुभ आशीष मिल रहा है । युवा टीम द्वारा शहरवासियों का धन्यवाद प्रकट किया गया जिनके सहयोग से ही ये सभी सेवा कार्य सम्पन्न हो रहे है । नेकी की रसोई में फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, गुड़ मंडी एसोसिएशन, सुंदरकांड महिला मंडल, मनका माला 108 समूह, महाराजा अग्रसेन युवा संघ, माहेश्वरी समाज, जैन समाज , सिंधी समाज , अरोड्वंश समाज, ब्राह्मण समाज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अन्य सभी का भरपूर सहयोग रहा ।
युवा समाजसेवकों ने मानव सेवा को अपना धर्म और कर्म को ही असली पूंजी बताया । उन्होंने कहा कि हमे एक दूसरों में अंतर नही बल्कि समानता खोजनी चाहिए जैसे कि हम सब इन्सान है और सबकी मूलभूत आवश्यकताएं एक जैसी है । ऐसी सोच के साथ ही हम एक दूसरे के साथी बन पाएंगे और शहर में खुशनुमा माहौल बना पाएंग। युवा हनुमानगढ़ द्वारा नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद परिवारों को हर रविवार कपड़े वितरित किए जा रहे है । युवा हनुमानगढ़ द्वारा एक अन्य कार्यक्रम 'बेटी बचाओ बेटी अपनाओ बेटी पढाओ' के तहत 25 अनाथ बेटिओं को पहले ही गोद लिया जा चूका है और आज इस मौके पर 25 और बेटिओं को गोद लिया गया । सरंक्षको ने बेटिओं को तिलक कर उन्हें गोद लिया । बेटी बचाओं मुहीम शहर के लिए बहुत ही शुभ संकेत है , शहरभर से भरपूर सहयोग एवं शुभ आशीष मिल रहा है । युवा टीम द्वारा शहरवासियों का धन्यवाद प्रकट किया गया जिनके सहयोग से ही ये सभी सेवा कार्य सम्पन्न हो रहे है । नेकी की रसोई में फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन, गुड़ मंडी एसोसिएशन, सुंदरकांड महिला मंडल, मनका माला 108 समूह, महाराजा अग्रसेन युवा संघ, माहेश्वरी समाज, जैन समाज , सिंधी समाज , अरोड्वंश समाज, ब्राह्मण समाज, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व अन्य सभी का भरपूर सहयोग रहा ।
Social Plugin