रिपोर्टर विनोद सोखल
श्रीगंगानगर रविवार को नाथावाला पुल के निकट गंगनहर में छलांग लगाने वाले युवक की लाश आज दोपहर तक बरामद नहीं हो सकी। सदर पुलिस व परिजन नहर में शव की तलाश कर रहे हैं। एसआई वर्षा गोदारा ने बताया कि रविवार को सद्भावनानगर निवासी 25 वर्षीय वेद प्रकाश पुत्र सुभाष साइकिल लेकर नहर पर आया। साइकिल और मोबाइल फोन पटरी पर छोड़ कर गंगनहर में कूद गया। आसपास के लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह उसे बचा नहीं पाये। गोताखोरों की मदद से नहर में शव की तलाश करवाई गई।
Demo Photo |
Social Plugin