Advertisement

Advertisement

डबल मर्डर के मामले में पुलिस मंगलवार तक कर सकती अहम खुलासा

डबल मर्डर का खुलासा शीघ्र, महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे

रिपोर्टर विनोद सोखल

चार-पांच युवक राउण्डअप, गहन पूछताछ शुरू

सादुलशहर। शुक्रवार की रात को इलाके में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस कल मंगलवार तक अहम खुलासा कर सकती है। मां-बेटी हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। इस मामले में पुलिस ने संदेह के दायरे में आये चार-पांच युवकों को राउण्डअ करके पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि 30 वर्षीय राजबाला व राजबाला की मां परमेश्वरी देवी की हत्या करने के मामले में अभी जांच चल रही है। मृतका राजबाला के पति जसवंत मेघवाल को भी पुलिस ने अभी क्लीन चिट नहीं दी है। वह डबल मर्डर के मामले में संदेह के दायरे में है। प्रोपर्टी के खातिर जसंवत मेघवाल अपनी पत्नी व सास का मर्डर कर सकता है। ऐसी आशंका है। इस वारदात में जसवंत मेघवाल के साथ अन्य युवक भी शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात को जसवंत मेघवाल,अपनी पत्नी राजबाला, सास परमेश्वरी देवी व डेढ़ वर्षीय पुत्र को लेकर सालासर के लिए  रवाना होने की बात सामने आई। घायल जसवंत मेघवाल ने पुलिस को बताया कि दो युवक कार में बैठ गये और उसकी पत्नी व सास का मर्डर कर दिया। हमलावरों ने उसे भी घायल कर दिया। पहले यह घटना लूट के इरादे से की जाने की संभावना लग रही थी, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि दोनो मर्डर लूट के इरादे से नहीं हुये। जसवंत मेघवाल की सास परमेश्वरी देवी के पास सादुलशहर में 16 बीघा भूमि है। आशंका है कि प्रोपर्टी व बैंक में एफडी की रकम हासिल करने के लिए यह मर्डर किए गये हों। बरहाल पुलिस इस घटना की कडिय़ों को जोडऩे में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कल मंगलवार तक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया जायेगा।

Advertisement

Advertisement