श्रीगंगानगर । क्रिश्चियन धर्म राख बुधवार (ऐश वेडनैस डे) के पर्व के उपलक्ष में बुधवार को प्रातः 11 से 2.30 बजे तक मसीह उत्सव चमत्कार चर्च ऑफ जीसस गुरूनानक बस्ती श्रीगंगानगर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सिस्टर लिलियन ग्रेस, विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य एडवोकेट एस.पी.सिंह व क्रिश्चियन स्टूडैंट फैडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉन पीटर थे। मसीह उत्सव में प्रभु यीशु मसीह की अराधना करने के लिये मसीह कलाकार मान सिंह राए जी आए व उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के भजन गाये। चमत्कार चर्च ऑफ जीसस के बिशप डॉ. अमर दीप ने पवित्रा बाइबल में से प्रवचन सुनाया कि विश्व भर के क्रिश्चियन धर्म के अनुयायी, प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर लटकाए जाने के बलिदान को याद करते हुए राख बुधवार के दिन से 40 उपवास रखने शुरू करते है। यह उपवास खजूरी एतवार(पाम सण्डे) को समाप्त होंगे। मसीह उत्सव में लोगों की शान्ति के लिये विशेष प्रार्थना भी की गयी। राजस्थान क्रिश्चियन कौंसिल का नये साल का कलैंडर मुख्य अतिथि सिस्टर लिलियन ग्रेस द्वारा विमोचन किया गया। माननीय मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुन्धरा राजे की तरफ से व बिशप डॉ. अमरदीप को बिशप की उपाधि मिलने पर बधाई दी। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को जागरूकता शिविर लगाने के लिये कहा। क्रिश्चियन स्टूडैंट फैडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉन पीटर द्वारा रमनदीप को स्टुडेंट फेडरेशन ऑफ इण्डिया के स्टेट प्रेसिडेंट बनाया गया। इस पर्व में 1800 अनुयायियों ने भाग लिया। इस मसीह उत्सव में जगदीश राय जांदू, राजकुमार गौड व तजेन्द्रपाल सिंह टीमा व गोपाल सिंह टक्कर ने अपने विचार रखें
Social Plugin