टूटी पुलिया से हुआ हादसा, बाल-बाल बचा ट्रेक्टर चालक

हनुमानगढ़। टूटी हुई पुलिया  के कारण बुधवार को जंक्शन स्तिथ परिवहन
कार्यालय के मुख्य द्वार पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी गनीमत रही कि
उस समय आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नही था नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार  ट्रैक्टर ट्राली को ओवरलोड होने के कारण परिवहन विभाग
के कर्मियों द्वारा जब्त किया गया था जब जब्त ट्रैक्टर ट्राली को परिवहन
कार्यालय के अंदर ले जाया जा रहा था तो टूटी हुई पुलिया के अंदर टायर फंस
जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी। एजेंट धन्ने सिंह ने बताया कि इस
पुलिया को टूटे हुए 3 माह से अधिक समय हो गया है।  टूटी हुई पुलिया के
बारे में नगरपरिषद को 2 बार अवगत  करवाने के  बावजूद  अधिकारियो द्वारा
पुलिया को सही नही करवाया गया और अब अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर का
बताकर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा यह करवाया जाने की बात कही  जा रही
है ,उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस टूटी हुई पुलिया के कारन कई हादसे
हो चुके है परन्तु न नगरपरिषद न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा
पुलिया को सही करवाया जा रहा है