Advertisement

Advertisement

राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ हनुमानगढ़ ने मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

हनुमानगढ़। राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को 12 सुत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार पदौन्नति के अवसरों में असमानता को दूर करने के लिये पदोन्नति के 28000 पदों में 1000 मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, 5000 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, 10000 प्रशासनिका अधिकारी, 10000 सहायक प्रशासनिक अधिकारी पूर्ववत बहाल किया जाये, नवनियुक्त लिपिक ग्रेड कर्मियों को कम से कम 15 दिवस कार्यालय क्रिया पद्धति, आरएसआर जीफ एण्ड आर, कार्यालय में कम्युटर कार्य आदि का आवश्क प्रशिक्षण दिया जाये, लिपिक ग्रेड द्वितीय से ऊपर के पदों वाले कार्मिकों को भी समय समय पर अभिनयन व रिफ्रेशन कोर्स करवाये जाये, पूर्व की भांति प्रतिवर्ष मंत्रालयिक कर्मियों का दो दिवसीय विशेष अधिवेशन आयोजित करने हेतु विशेष अवकाश स्वीकृत किया जाये, निदेशालय में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मियों को पूर्व की भांति विशेष वेतन स्वीकृत करने व अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपंा। ज्ञापन देने वालों में साधुराम, श्रवण कुमार, विजय जाखड़, अशोक भोभिया, सुरेन्द्र सिंह, अजय कुमार, पीयूष कौशिक, विनोद कुमार, जगसीर सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement