Advertisement

Advertisement

जरूरतमंदों को मिल सकेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के मार्गदर्शक होंगे प्रशिक्षित
हनुमानगढ, । भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले के सरकारी व निजी चिकित्सालयों में लगे मार्गदर्शकों को संभाग स्तर पर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसके लिए बकायदा सभी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। जिला स्तर से जिला नोडल अधिकारीडीपीएमजिला अस्पताल के नोडल अधिकारी व तीन मार्गदर्शकों सहित सभी सीएचसी व निजी चिकित्सालयों के मार्गदर्शकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
      सीएमएचओ डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह ने बताया कि जिले के सरकारी चिकित्सालयों के15 स्वास्थ्य मार्गदर्शकों एवं 12 निजी चिकित्सालयों के 24 मार्गदर्शकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है और आमजन को इससे बडी संख्या में लाभान्वित किया जा रहा है। योजना के शुरु होने पर स्वास्थ्य मार्गदर्शकों को प्रशिक्षित किया गया था। लेकिन कई जगहों पर नए स्वास्थ्य मार्गदर्शक भी कार्य करने लगे हैं। इस कारण सभी मार्गदर्शकों को पुनः प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीकानेर संभाग के मार्गदर्शकों का प्रशिक्षण चार मार्च से छह मार्च तक आयोजित होगा। जिसमें हेमंत व्यास व रविकांत शुक्ला प्रशिक्षण देंगे।

Advertisement

Advertisement