Advertisement

Advertisement

महिला को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना होगा-- विष्णुदत्त शर्मा

 हनुमानगढ, । अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के नैसर्गिक अधिकारों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए  जागरूकता अभियान संचालित किए जाने हेतु गुरुवार को न्यायालय परिसर में न्यायाधीश पारिवारिक श्री विष्णुदत्त शर्मा की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित हुई। विष्णुदत्त शर्मा ने भारत में गिरते लिंगानुपात एवं समाज में महिलाओं की भूमिका के बारे जानकारी दी। एएमजेएम श्रीमती कुमकुम सिंह ने समाज में महिलाओं के प्रति अत्याचार एवं उनके शोषण किए जाने संबंधी विषय पर विचार-विमर्श किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निर्मला बिश्नोई व नगरपरिषद आयुक्त डॉ. हरीतिमा ने महिलाओं के प्रति बढ रहे अत्याचार की रोकथाम संबंध में अपने -अपने विचार व्यक्त किए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री पुखराज गहलोत ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यावाद ज्ञापित किया। बैठक में मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त न्यायिक अधिकारीगणप्रशासनिक अधिकारीपुलिस प्रशासनमहिला एवं बाल विकास विभागस्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement