बस व टेम्पो की टक्कर को लेकर तोड़े बस के सीसे
डेरा प्रेमी जा रहे थे नेठराना मे एक दाह संस्कार मे शामिल होने
भादरा में एक नामजद आरोपी सहित 30-35 आरोपियों ने बस पर जमकर बरसाये लठ व सरिये
सादुलपुर (ओमप्रकाश)दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बस में सवार होकर नेठराना जा रहे एक मीणा परिवार द्वारा ले जाई जा रही बस व टैम्पों के टकराने की बात को लेकर हुई दोनों चालको में हुई आपसी कहासुनी को लेकर बात इतनी बढ गई की टैम्पों चालक के हिमाइतो ने बिना किसी डर व भय के बस को लाठियों से बूरी तरह से क्षतीग्रस्त कर दिया तथा बस में सवार महिलाओं के साथ बदसुलकी कर जातिगत गालिया देकर मारपीट की।
प्राप्त जानकारी अनुसार डेरा सच्चा सौदा सिरसा के जुड़ा सादुलपुर के वार्ड 5 निवासी मंगेजाराम मीणा इन्सां का पूरा परिवार व साथ में अन्य लोग सादुलपुर से बस में सवार हो कर राधेश्याम मीणा इन्सां के फुफा नारायणदत शर्मा के दाह संस्कार कार्यक्रम में ंशामिल होने लिए एक किराये की बस लेकर नेठराना जा रहे थे उसी दोरान जैसे ही वह सिद्धमुख से निकले उसी दोरान एक टेम्पो चालक ने मोबाइल पर वार्ता कर टैम्पों को बस में टक्कर मारदी मगर बस ड्राइवर मुकेश द्वारा टम्पो मालिक शोकत निवासी भादरा से वार्ता करवाई तथा वार्ता कर टेम्पों को सिज करवाकर भादरा के लिए बस लेकर रवाना हो गये लेकिन उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सिद्ध करते हूए अपनी गलती स्विकार नहीं कर टम्पो का मालिक एक स्वीफट कार मे अपने तीन-चार साथियों के साथ सवार होकर बस के पास आया व गालि गलोच करते हुए बस ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगा तथा राधेश्याम मीणा की मां का हाथ पकड़कर खिचने कर बदसलुकी की। मगर ग्रामवासियों ने मामला सुलटा दिया लेकिन शोकत ने भादरा आने पर लेख लेने की धमकी दी व शोकत द्वारा भादरा फोन करने पर देख लेने की धमकी दी। जिस पर राधेश्याम मीणा इन्सां ने भादरा थाने मे ंफोन कर अनहोनी घटना घटित होने की आशंका कर पुलिस से सुरक्षा की मांग की। जैसे ही भादरा बाइपास पर बस पहूची तो भादरा बाईपास पर पाच-छः गाड़ी व मोटरसाइकिलो पर सवार 30-35 लोग हाथो में लाठिया व सरिये लेते हूए खडे थे व बस को रोककर बस कसे सीसे गेट आदि तोड दिये मगर ड्राइवर मुकेश ने अपनी सुझ बुझ कर बस को बीच-बचार कर वहा से रवाना कर दिया मगर आरोपी शौकत निवासी भादरा सहित सभी ने बस पर लठ मारते हुए बस को हिसार बाईपास होकर बस को पुलिस थाना भादरा में घुसाकर सभी की जान बचाई। लेकिन आरोपियो ने बिना किसी डर व भय के बस के लठ मारते हुए उनके पिछे पुलिस थाना भादरा मे ही घुस गये। वही डेरा प्रेमियो के साथ हुई मारपीट को लेकर भादरा के सैकड़ो डेरा प्रेमियो ने पुलिस थाना भादरा मे जाकर पुलिस को आप बिती बताई तथा दाह संस्कार मे शामिल होकर राधेश्याम मीणा इन्सां निवासी वार्ड 5 सादुलपुर ने भादरा थाने में मामला दर्ज करवाया है वही घायलो को मेडिकल करवाया गया तथा इस प्रकार की वारदात को देखकर आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। वही भादरा की साध संगत ने घटना की निदाकर आरोपियो के खिलाफ सखत कार्यवाही करने की मांग की।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे