Ad Code

Recent Posts

राजस्थान को मिला देश की पहली तीर्थ हवाई यात्रा का शोभाग्य,बुजर्गो के चेहरे खिले,राजस्थान सीएम ने किया शुभारम्भ

 जयपुर । प्रदेश की राजधानी को वो सबसे बड़ा पल महसूस करने का मोका मिला जिसका सभी को अभी इंतज़ार था । मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जब 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को माला पहनाकर हवाई जहाज से तिरूपति धाम के दर्शन के लिए विदा किया तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। उनकी सभी की खुशियां देखते ही बनती थी । यात्रियों ने राजे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्होंने यह यात्रा करवाकर उनका जीवन सफल कर दिया। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी वे हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करेंगे। 

मंगलवार को इस उपलक्ष पर जयपुर ऐयरपोर्ट पर एक समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थयात्रा योजना का शुभारम्भ किया। राजे ने यात्रियों के इस दल को तिरूपति धाम के दर्शन के लिए रवाना किया। इन यात्रियों को तीर्थ स्थल भ्रमण के साथ-साथ ठहरने एवं भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। गौरतलब है कि 30 यात्रियों के इस दल में से 28 यात्री पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं।

राजे ने इस अवसर पर कहा कि हमारे बुजुर्ग लंबी तीर्थयात्राएं कम समय में सुविधापूवर्क कर सकें, इस सोच को ध्यान में रखते हुए हमने देश में पहली बार यह हवाई तीर्थयात्रा योजना शुरू की है। इस योजना में हम इस वर्ष करीब एक हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई तीर्थयात्रा करवाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ कराने का पुण्य पूरे राजस्थान को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब हमारे बुजुर्ग खुश रहेंगे तो प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स भी बढे़गा। हवाई तीर्थयात्रा शुरू होने से आज यह हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ा है। राजे ने कहा कि मेहनत के साथ-साथ बुजुर्गों का आशीर्वाद, दुआएं और पुण्य साथ हो तो प्रदेश की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने यात्रियों से कहा कि वे तिरूपति धाम में राज्य की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना करें।

  देवस्थान राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा, देवस्थान प्रन्यास मण्डल के अध्यक्ष एसडी शर्मा, प्रमुख शासन सचिव देवस्थान आलोक सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन एवं अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ