Advertisement

Advertisement

कोहला के मनरेगा के मजदूरों ने माकपा के नेतृत्व में पंचायत समिति का किया घेराव

हनुमानगढ़। मंगलवार को कोहला के मनरेगा के मजदूरों ने पंचायत समिति हनुमानगढ़ पर माकपा के रघुवीर वर्मा व सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूरों ने प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन में पंचायत समिति का घेराव किया। इस मौके पर प्रधान जयदेव भीडासरा, उपप्रधान अमर सिंह व अन्य पंचायत समिति के अधिकारियों के साथ वार्ता में तय हुआ कि मनरेगा का काम कोहला में लगातार जारी रहेगा जिन मजदूरों के 100 दिन से कुछ दिन कम है उनका कार्य 10 मार्च से शुरू होगा जो कार्य से वंचित है व वर्तमान में जो कार्य कर रहे है उन मजदूरों को नये पखवाडे में सभी मजदूरों को कार्य मिलेगा। महिला मजदूरों के साथ बतमीजी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच कर कार्यवाही की जायेगी। वार्ता में तय हुआ है कि काम पूरा होने के पश्चात मजदूर घर जायेगा और सभी मजदूरों का बकाया अतिशीघ्र ही दे दिया जायेगा। इस मौके पर कामरेड़ रघुवीर वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, बीएस पेन्टर, काशीराम, लक्ष्मी, इन्द्रा यादव, गौमती, शांती, लीला, निको, सुलोचना सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद थी। इस मौके पर पंचायत समिति घेराव पर सभा हुई वक्ताओं ने आरोप लगाया कि लगातार मजदूरों को काम नही दिया जा रहा है और मजदूरी भी आधी अधुरी समय पर नही दी जा रही है दूसरी और अधिकारी महिला मजदूरों के साथ बतमीजी व दुव्यवहार कर रहे है यह सहन नही किया जायेगा अगर समय रहते अधिकारियों ने अपने व्यवहार को नही सुधारा तो मजदूर आन्दोलन और तेज करेगे। करीब 2 बजे से लेकर सांय 5 बजे घेराव जारी रहा, मजदूरों ने नारेबाजी जारी रखी जिसके पश्चात में विभिन्न मांगे तय होने पर घेराव स्थगित किया गया।


Advertisement

Advertisement