Report Exclusive जयपुर:- पिंकसिटी प्रेस क्लब चुनाव! अध्यक्ष अभय जोशी, महासचिव मुकेश चौधरी, रघुवीर जांगिड़ कोषाध्यक्ष चुने


जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर के सालाना चुनाव में अध्यक्ष के पद पर लगातार दूसरे साल अभय जोशी विजेता बने हैं। उन्होंने पिछले साल भी 6 महीने तक अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। अभय जोशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश मीणा को मात दी है। तीसरे स्थान पर राधारमण शर्मा रहे हैं।


महासचिव पद पर मुकेश चौधरी लगातार दूसरी बार विजेता घोषित किए गए हैं। मुकेश चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरीश गुप्ता को 162 मतों से करारी शिकस्त दी है।

उनके साथ ही कोषाध्यक्ष के लिए रघुवीर जांगिड़ भी लगातार दूसरी बार जीते हैं। इस पद पर रघुवीर जांगिड़ के निकटतम प्रतिद्वंदी डीसी जैन को 102 वोट से हार का सामना करना पड़ा।


उपाध्यक्ष के पद पर भी देवेंद्र सिंह तोमर लगातार दूसरे साल विजेता घोषित किए गए हैं। इनके अलावा दूसरे उपाध्यक्ष के तौर पर बबिता शर्मा विजेता रही हैं।
अभय जोशी अध्यक्ष विजेता घोषित, इनको कुल मतों में से 407 वोट हासिल हुई हैं।

कोषाध्यक्ष पद पर रघुवीर जांगिड़ विजय:
रघुवीर जांगिड़ – 346
डीसी जैन – 244
राहुल जैमन – 167
सन्नी आत्रेय – 84

 महासचिव पद का चुनाव परिणाम :

मुकेश चौधरी 162 मतों से जीते
मुकेश चौधरी – 372
हरीश गुप्ता – 210
रामेंद्र सोलंकी – 163
परमेश्वर शर्मा – 77
मुकेश शर्मा – 39
निरस्त वोट – 18
उपाध्यक्ष के 2 निर्धारित पद पर देवेंद्र सिंह तंवर और बबिता शर्मा विजेता हुईं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ