Advertisement

Advertisement

सब्जी मण्डी को अन्यत्र शिफ्ट नही करने की उठी मांग,सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

पत्रिका.xyz की रिपोर्ट 
जगत जोशी 

रावतसर । कस्बे की सब्जी मण्डी को अन्यत्र शिफ्ट नही करने की मांग को लेकर कई व्यापारियो ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन शुक्रवार को स्थानीय उपखण्ड अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन मे बताया गया है कि वर्तमान मे वार्ड 18 मे जो सब्जी मण्डी है उसे पालिका प्रशासन ने मेगा हाईवे से विवादित मान कर इस वार्ड मे स्थानान्तरित किया था। इसके बाद पालिका प्रशासन ने प्रस्ताव लेकर इस सब्जी मण्डी को कस्बे से बाहर चार किलोमीटर नोहर रोड़ स्थित चक 8एएम मे करवाने पर किसानो को भारी परेशानी का सामना करना पडेगां। ज्ञापन मे आरोप लगाया है कि नोहर रोड़ स्थित सब्जी मण्डी की उक्त तीन बीघा भूमी क्षैत्र के 8-9 प्रभावशाली लोगो की भूमी है। इन प्रभावशाली लोगो द्वारा उक्त भूमी को दान मे दी थी लेकिन प्रशासन ने उक्त भूमी मे से एक एक दुकान बिना प्रतिफल के देकर शेष दुकानो की निलामी कर दी थी। वही दूसरी और हाईवे होने के कारण आये दिन दुर्घटनाऐ होने की सम्भावना बढंेगी।ज्ञापन मे वार्ड 18 मे ही सब्जी मण्डी को रखने की मांग की गयी है। इस मौके पर राकेश सैनी, शिव भगवान, मांगीलाल सैनी, मोहनलाल वर्मा, मुमताज खांन, भागीरथ सैनी, मुकेश कुार, गिरधारी लाल, दीपक कुमार किसन, श्रवण कुमार सहित अनेको लोग मौजूद थें।

Advertisement

Advertisement